'स्त्री' का ये शहर है विदेशों में फेमस, स्वर्ग से कम नहीं है यहां के नजारे

Harsh Katare
Apr 15, 2025

चंदेरी

मध्यप्रदेश के छोटा सा शहर चंदेरी अपने प्राकृतिक खूबसूरती और गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है.

पहाड़ और जंगल

बुंदेलखंड़ और मालवा की सीमा पर बसा ये छोटा शहर झीलों, पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा है.

इतिहास

चंदेरी अपने ऐतिहासिक किले, महलों समेत अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.

खूबसूरती

यहां की ऐतिहासिक धरोहरें और नेचुरल ब्यूटी इस जगह को बेहद खास बना देती हैं, इसी के चलते लोग यहां खिंचे चले आते हैं.

स्त्री फिल्म

स्त्री फिल्म के दोनों पार्ट की शूटिंग चंदेरी में हुई थी, चलिए आपको यहां के कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं.

चंदेरी किला

यह किला अपनी भव्य वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

कटी घाटी

यह घाटी दोनों तरफ ऊंची-ऊंची चट्टानों के बीच स्थित है, इसको लेकर एक भूतिया कहानी भी है.

शहजादी का रोजा

शहजादी का रोजा अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए जाना जाता है, यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

बादल महल

यह खूबसूरत महल अपनी विशाल दीवारों और ऊंचे बुर्जों के लिए जाना जाता है, इसे लेकर भी एक किवदंती चर्चित है.

VIEW ALL

Read Next Story