ये जगह है MP का मिनी कश्मीर, नहीं जानते होंगे नाम

Harsh Katare
May 05, 2025

छोटा शहर

मध्यप्रदेश के एक छोटे से शहर को मिनी कश्मीर के नाम से जाना जाता है.

मिनी कश्मीर

राजगढ़ जिले में आने वाले नरसिंहगढ़ को एमपी का मिनी कश्मीर कहा जाता है.

300 साल पुराना इतिहास

मालवा अंचल में पड़ने वाले इस शहर को 300 साल पहले राजा दीवान पारसाराम ने बसाया था.

भगवान नरसिंह

भगवान नरसिंह के नाम बसाए गए इस शहर के आस-पास घूमने के लिए कई जगहे हैं.

नरसिंहगढ़ किला

ये किला 350 फीट ऊँची एक पहाड़ी पर स्थित है, 17वीं शताब्दी में बने इस किले को राजपूत, मुगल और मालवा शैली में बनाया गया है.

जल मंदिर

जल मंदिर नरसिंहगढ़ शहर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, परशुराम झील के बीचों बीच बना ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.

वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी

प्रकृति प्रेमियों के लिए इस जगह पर एक कमाल की जगह है, ये वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी लगभग 57 वर्ग किमी. में फैली हुई है.

सोलह खंबा

सोलह खंबा नरसिंहगढ़ की एक और ऐतहासिक और देखने लायक जगह है, इसे 17वीं शताब्दी में राजा श्याम सिंह ने बनवाया था.

कैसे पहुंचे

भोपाल से नरसिंहगढ़ लगभग 80 किमी. की दूरी पर है, आप बस या अपने वाहन से जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story