MP का वो रहस्यमयी किला जहां रातों रात गायब हो गई थी बारात, आज तक नहीं चला पता

Harsh Katare
May 03, 2025

गढ़कुंडार किला

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित गढ़कुंडार किले को भारत के सबसे रहस्यमय किलों में गिना जाता है.

11वीं सदी में हुआ निर्माण

इस रहस्यमयी किले का निर्माण 11वीं सदी में कराया गया था, इसमें तीन मंजिल ऊपर और दो मंजिल नीचे हैं.

गांव में आई थी बारात

इस किले के बारे में कहा जाता है कि बहुत पहले गांव में एक बारात आई थी, बाराती किले में घूमने निकल गए.

लापता हुए बाराती

किले में घूमते-घूमते सभी लोग तलघर में चले गए, कहा जाता है कि इसके बाद से अचानक वे रहस्यमय तरीके से गायब हो गए.

आज तक नहीं चला पता

किले में गायब हुए लोगों की संख्या 50-60 थी, जिनका आज तक भी पता नहीं चल पाया है.

तहखाने के दरबाजे हैं बंद

इस घटना के बाद गढ़कुंडार में नीचे जाने वाले सभी दरवाजों को बंद कर दिया गया है, आज भी सभी दरवाजे बंद हैं.

भूल-भुलैया है किला

किले के बारे में कहा जाता है कि ये एक भूलभुलैया की तरह है, यहां कोई भी खो सकता है क्योंकि दिन में भी अंधेरा रहता है.

अजीबो-गरीब आवाजें

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को इस किले से अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story