पंचमढ़ी की वो जगह जहां कभी पांडवों ने गुजारा था वनवास

Ranjana Kahar
Apr 06, 2024

पचमढ़ी मध्य प्रदेश राज्य के नर्मदापुरम जिले में स्थित है.

पचमढ़ी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां दूर-दूर से लोग आते हैं.

पचमढ़ी में घूमने लायक कई जगहें हैं, जिनमें से एक है पांडव गुफाएं.

बता दें कि पचमढ़ी शहर का नाम पांडवों से भी जुड़ा है.

Pachmarhi Tourist Places

पचमढ़ी में स्थित पांडव गुफाएं पांच छोटी पहाड़ियों का एक समूह है.

Pachmarhi Tourist Places

यहां के आम लोगों का मानना है कि पांडवों के पांच गुफाओं के आधार पर ही इस शहर का नाम पचमढ़ी रखा गया है.

Pachmarhi Tourist Places

यहां एक विशाल चट्टान पर बनी गुफा है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.

Pachmarhi Tourist Places

ऐसा माना जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान इन गुफाओं में रुके थे.

VIEW ALL

Read Next Story