ट्रेन, बस या फ्लाइट, जानिए दिल्ली से उज्जैन जाने का सबसे अच्छा विकल्प?
Shubham Kumar Tiwari
Apr 14, 2025
Baba Mahakal Darshan
महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद से बाबा महाकाल के दर्शन वालों की संख्या में करीब दोगुनी से भी अधिक वृद्धि हुई है.
Delhi to Ujjain Travel
महाकालेश्व मंदिर जाने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से रेल, बस या प्लेन की सुविधा मिल जाएगी.
Best Way to Travel Delhi to Ujjain
लेकिन अगर आपको देश की राजधानी दिल्ले से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन जाना है तो आपके लिए सड़क मार्ग, ट्रेन और फ्लाइट तीनों ही ऑप्शन मौजूद है.
दिल्ली से उज्जैन के लिए ट्रेन
राजधानी दिल्ली से कई ट्रेनें उज्जैन के लिए सीधी जाती हैं. यहां ट्रेन से पहुंचने 11 घंटे से 15 घंटे तक का वक्त लग सकता है.
प्रमुख ट्रेन
नई दिल्ली के हजरत निजामु्द्दीन , सब्जी मंडी, नई दिल्ली स्टेशनों से ट्रेने चलती हैं. उज्जैनी एक्सप्रेस, मालवा दिल्ली से उज्जैन जाने वाली प्रमुख ट्रेनें हैं.
सड़क मार्ग
दिल्ली से उज्जैन के बीच दूरी करीब 800 किलोमीटर है. दिल्ली से नेशनल हाइवे से 46 से उज्जैन पहुंचा जा सकता है. इस दूरी को तय करने में 12 से 13 घंटे का वक्त लगेगा.
बस
दिल्ली से उज्जैन के लिए कई निजी बस ऑपरेटर नियमित रूप से बसें चलाते हैं. इनमें एसी स्लीपर, एसी सीटर और नॉन-एसी बसें शामिल हैं. आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार बस चुन सकते हैं.
दिल्ली में, बसें आमतौर पर आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार, और सराय काले खान जैसे बस टर्मिनलों से रवाना होती हैं.
टूर पैकेज
कई टूर ऑपरेटर दिल्ली से उज्जैन के लिए टूर पैकेज प्रदान करते हैं. यह सबसे सुविधाजनक विकल्प है, क्योंकि इसमें परिवहन, आवास और भोजन शामिल है।
फ्लाइट
दिल्ली से उज्जैन के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. हालांकि, आप दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भर सकते हैं और फिर वहां से टैक्सी या बस से उज्जैन जा सकते हैं.
क्या है अच्छा विकल्प
यदि आपके पास समय कम है, तो उड़ान सबसे अच्छा विकल्प है. यदि आपके पास अधिक समय है, तो ट्रेन या बस एक अच्छा विकल्प है.