MP में यहां घूमने को है अनगिनत खूबसूरत जगहें, एक बार नहीं बार -बार जाने को करेगा मन

Zee News Desk
Mar 11, 2025

पर्यटन स्थल

भारत का दिल कहे जाने वाले राज्य मध्य प्रदेश में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो मन को यहां हर बार खिंच लाती है.

झरने और मंदिर

झरने, मंदिर , जंगल सफारी या फिर बात हो एतिहासिक धरोहर की एमपी में घूमने के लिए हर तरह की जगहें उपलब्ध है.

मुरैना

एमपी का शहर मुरैना अपने आप में कई खूबसूरत जगहों का मिश्रण हैं.

मुरैना में घूमने की जगहें

मुरैना में घूमने की जगहें शहरी प्रदूषण से बहुत दूर और शांत वातावरण का आनंद लेना हो तो मुरैना एक बेहद ही खास जगह है.

ईश्वरा महादेव मंदिर

मुरैना का एक धार्मिक स्थल जहां एक गुफा में शिवजी का शिवलिंग विराजमान है. शिवलिंग पर 24 घंटे जलधारा बहती रहती है.

बटेश्वर मंदिर

इसे मुरैना के सबसे प्राचीन धरोहरों में से एक माना जाता है. यहां आपको हजारों साल पुराने 100 से भी अधिक प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे.

मुरैना संग्रहालय

यहां आपको मुरैना के प्राचीन जगहों के बारे में और पुरानी चीजों का कलेक्शन देखने को मिलेगा.

सूर्य मंदिर कुंतलपुर

यहां पर एक शिव मंदिर है और शिव मंदिर में शिवलिंग विराजमान है. कहा जाता है कि यह शिवलिंग का आकार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है.

शनिश्चर मंदिर

पहाड़ी पर बने इस मंदिर में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा विराजमान है. इस मंदिर को लेकर हनुमानजी और शनि देवता जी की एक कहानी प्रचलित है.

गढ़ी पड़ावली

गढ़ी पड़ावली एक प्राचीन शिव मंदिर है. यहां पर आप भगवान शिवजी का मंदिर भी देख सकते हैं और मंदिर में शिवलिंग के दर्शन भी कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story