शाहजहां के 14वें बच्चे को जन्म देते समय हुई थी मुमताज की मौत
Abhay Pandey
Jun 07, 2023
फारसी थीं मुमताज
मुमताज का जन्म 27 अप्रैल, 1593 को आगरा, एक फारसी कुलीन परिवार में हुआ था.
14 साल में किया था आकर्षित
मीना बाजार में जब मुमताज 14 साल की थी तो उसने शाहजहां को अपनी ओर आकर्षित किया था.
1612 में हुई थी शादी
शाहजहां और मुमताज की शादी 1612 में हुई थी.
14 बच्चे थे
इस दंपति के कुल 14 बच्चे थे, जिनमें औरंगज़ेब भी शामिल था, जो बाद में मुग़ल बादशाह बना.
मुमताज से हर सलाह लेता था शाहजहां
मुमताज से शाहजहां बहुत ज्यादा प्यार और विश्वास करता था. वह अक्सर महत्वपूर्ण मामलों पर उसकी सलाह लेता था.
बुद्धिमत्ता के लिए थी प्रसिद्ध
मुमताज़ न केवल अपनी असाधारण सुंदरता के लिए बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता, करुणा और कलात्मक प्रतिभा के लिए भी प्रसिद्ध थीं.
14वें बच्चे को जन्म देते मुमताज की मृत्यु
बता दें कि 17 जून, 1631 को अपने 14वें बच्चे को जन्म देते समय मुमताज की मृत्यु हो गई. मुमताज की मौत के बाद शाहजहां पूरी तरह से टूट गया था.
सदमें में चला गया था शाहजहां
मुमताज की मृत्यु के बाद शाहजहां ने संगीत सुनना बंद कर दिया और सफेद कपड़े पहनने लगा था.
याद में बनवाया ताजमहल
मुमताज़ की याद में शाहजहां ने फेमस ताजमहल को बनवाया था.
बुरहानपुर में दफनाया था
बता दें कि मुमताज को बुरहानपुर में अस्थायी रूप से दफनाया गया था और उसके अवशेषों को बाद में शाहजहां के साथ ताजमहल में दफ़नाया गया था, जहां वे शाश्वत शांति में विश्राम करते हैं.