नवरात्रि के आखिरी दिन जरूर करें ये काम, मां दुर्गा हो जाएंगी प्रसन्न

Ruchi Tiwari
Oct 22, 2023

शारदीय नवरात्रि की नवमी के दिन माता रानी को जरूर लगाएं इस चीज का भोग

मां सिद्धिदात्री

नवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. उन्हें तिल बेहद पसंद है इसलिए पूजा में तिल जरूर चढ़ाएं.

हलवा-पूड़ी और खीर का भोग

सके अलावा नवमी के दिन मां को घर में बनी हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगाकर कन्या भोज कराएं.

मखाने की खीर का भोग

इस बार माता रानी चावल की खीर की जगह मखाने की खीर का भोग लगाएं.

जानिए टेस्टी मखाना खीर बनाने की विधि

सबसे पहले मखाने और सभी ड्राई फ्रूट्स को घी में रोस्ट करें.

अब जैसे ही मखाने ठंडे हों उसमें काजू और इलाइची डालकर पीस लें.

अब एक पैन में दूध लें और उसे अच्छे से उबालें.

जब दूध उबल जाए तो उसमें मखाने का मिश्रण डालें और 15 मिनट तक पकाएं.

जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं.

माता रानी को भोग लगाने के लिए मखाना खीर तैयार है.

VIEW ALL

Read Next Story