जशपुर गए हैं तो जरूर घूमें इन जगहों पर, देखने को मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा

Ranjana Kahar
Jun 12, 2024

जशपुर छत्तीसगढ़ के टॉप पर्यटन स्थलों में से एक है.

जशपुर में घूमने के लिए कई अद्भुत जगहें हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा.

आज हम आपको जशपुर की खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

राजपुरी झरना

राजपुरी झरना प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. दूर-दूर से कई प्रकृति प्रेमी यहां पिकनिक मनाने आते हैं.

महागिरिजा घर,कुंकुरी

एशिया का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण चर्च महागिरिजाघर जशपुर में स्थित है. इसे देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग आते हैं.

खुरियारानी गुफा

खुरियारानी गुफा जशपुर शहर के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. यहां के नागरिक कोरबा जनजाति के नाम से जाने जाते हैं.

दनपुरी झरना

जशपुर के जंगलों में स्थित दनपुरी झरना बहुत ही खूबसूरत है. यह झरना जशपुर से सिर्फ दो घंटे की दूरी पर है.

दमेरा

दमेरा जशपुर शहर के दक्षिण में और बध्यीखाना गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है. यह जगह भी जशपुर की खूबसूरत जगहों में से एक है.

VIEW ALL

Read Next Story