मां नर्मदा के साथ हुआ था विश्वासघात, इसलिए किया था शादी न करने का फैसला

Abhinaw Tripathi
Apr 08, 2024

Narmada River Story

इतिहास में सांस्कृतिकऔर धार्मिक कई कहानियां प्रचलित है, ऐसे ही हम बात करने जा रहे हैं मां नर्मदा के विवाह से जुड़ी एक कहानी के बारे में, जानिएं क्यों मां नर्मदा ने शादी न करने का फैसला लिया था.

Narmada River Story

नर्मदा नदी को पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है. एमपी में मां नर्मदा के तट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.

Narmada River Story

बहुत कम लोगों को पता होगा कि मां नर्मदा ने शादी नहीं की थी. उन्होंने क्रोध में आकर शादी न करने का फैसला किया था.

Narmada River Story

माता नर्मदा राजा मैखल की पुत्री थीं, नर्मदा के विवाह योग्‍य होने पर मैखल ने उनके विवाह की घोषणा करवाई थी.

Narmada River Story

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि उन्होंने कहा था कि जो भी व्‍यक्ति गुलबकावली का पुष्‍प लेकर आएगा राजकुमारी का विवाह उसी के साथ होगा.

Narmada River Story

इस शर्त को पूरा करने की कोशिश कई लोगों ने की लेकिन नहीं कर पाए. तभी राजकुमार सोनभद्र आए और राजा की गुलबकावली पुष्‍प की शर्त पूरी कर दी.

Narmada River Story

इसके बाद नर्मदा और सोनभद्र का विवाह तय हो गया. विवाह के बाद मां नर्मदा ने सोनभद्र को देखने की ईच्छा जाहिर की.

Narmada River Story

राजकुमार से मिलने के लिए इसके लिए उन्‍होंने अपनी सहेली जुहिला को राजकुमार के पास अपने संदेश लेकर भेजा.

Narmada River Story

कहा जाता है कि काफी समय तक जुहिला लौटकर नहीं आई. उन्होंने जुहिला की तलाश करते हुए राजकुमार सोनभद्र के पास पहुंच गईं.

Narmada River Story

वहां पहुंचने के बाद मां नर्मदा ने जुहिला और राजकुमार को एक साथ देखा, इसके बाद क्रोधित हो गईं और फिर आजीवन शादी न करने का फैसला किया.

Narmada River Story

कहा जाता है कि ये देखने के बाद ही मां नर्मदा उल्‍टी दिशा में चल पड़ीं और अरब सागर में जाकर मिल गई.

VIEW ALL

Read Next Story