बच्चों को बुरी नजर से सुरक्षित रखता है ये घरेलू उपाय

Mahendra Bhargava
Jul 15, 2024

कोई व्यक्ति ऊपरी मन से बच्चों की ज्यादा तारीफ उनके मन में बच्चों के प्रति गलत भावनाएं हो तो उनकी नजर बच्चों को लग जाती है.

बुरी नजर लगन से बच्चों का स्वास्थ्य खराब रहने लगता है. कई बच्चों को दवा खिलाने पर भी कोई लाभ नहीं मिलता है.

जो बच्चे नजर दोष से प्रभावित होते हैं, उनका स्वास्थ्य खराब रहता है. ऐसी स्थिति में बच्चा विचलित रहता है.

ऐसी स्थिति में बड़े बुजुर्गों द्वारा बताएं गई विधि नमक और लाल मिर्च को बच्चों के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में डाल दिया जाता है.

पं. सच्चिदानंद त्रिपाठी बताते हैं कि ऐसा करने से बच्चों को लगा नजर दोष दूर हो जाता है और बच्चा सुरक्षित रहता है.

नमक और लाल मिर्च को 7 बार घुमाकर आग में डालने का यह टोटका पुराने समय से चला आ रहा है.

बच्चों की नजर उतारने का यह उपाय आज भी उतना ही कारगर है, जितना पहले हुआ करता था.

बच्चों की नजर उतराने का यह उपाय मां या घर की को भी महिला कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story