हर समस्या का निकल जाएगा हल! अपना लें नीम करोली बाबा के ये विचार

Abhinaw Tripathi
Jun 16, 2024

Neem Karoli Baba

नीम करोली बाबा के दरबार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाजिरी लगाने पहुंचते हैं, बाबा की ये बातें श्रद्धालुओं को जरूर जाननी चाहिए.

Kainchi Dham

कल यानि 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा.

मन को साफ रखें

सभी सांसारिक चीजों से मन को साफ करें. यदि आप अपने मन को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो आप भगवान को कैसे महसूस करेंगे.

दान करें

अगर आप की आर्थिक स्थिति नहीं ठीक है तो आप थोड़ा बहुत दान करें. लेकिन इसे किसी से बताएं न, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी.

इसलिए दान करें

नीम करोली बाबा के अनुसार जो व्यक्ति कमाई के दौरान दान पुण्य करता है उसे कभी दूसरे के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है.

अहंकारी

दान-पुण्य का कभी भी दूसरों के सामने बखान नहीं करना चाहिए, वरना उसका महत्व खत्म हो जाता है और लोगों को आप अहंकारी लगने लगते हैं.

आसक्त हो

अक्सर देखा जाता है कि लोग किसी बात को लेकर उदास रहते हैं, उन लोगों को नीम करोली बाबा बताते हैं कि यह संसार आसक्ति है, फिर भी तुम चिंतित हो जाते हो क्योंकि तुम आसक्त हो.

बैंक में पैसा

भगवान को अपने हृदय में वैसे ही रखें जैसे आप बैंक में पैसा रखते हैं.

सत्य सीखते हैं

जब आप दुखी होते हैं या दर्द में होते हैं या बीमार होते हैं या आप किसी दाह संस्कार को देखते हैं, तो आप वास्तव में जीवन के कई सत्य सीखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story