परंपरा के नाम पर जवानी में कराया धंधा, बुढ़ापा आते ही संपत्ति से बेदखल
Shubham Kumar Tiwari
Mar 09, 2025
हर बाप अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहता है. खास कर बेटी के जवान होने पर. कुछ लोग बेटियों के पैदा होने पर खुशियां मनाते हैं तो कुछ लोग दुःखी भी हो जाते हैं.
बेटियों से गंदे काम
मध्य प्रदेश में एक ऐसा जिला है, जहां बेटियां होने पर खूब जश्न मनाया जाता है. लेकिन हैरानी की बात यह कि यहां बाप खुद अपनी बेटियों से गंदे काम करवाता है.
कहां का है पूरा मामला
यह पूरा मामला नीमच जिले के मनासा के हाड़ीपीपलिया गांव का है. जहां बेटियों का आरोप है कि उन्होंने अपनी पूरी जवानी पिता द्वारा देहव्यपार करवाने में बिता दी.
इंसाफ की लगा रहीं गुहार
इसके बाद जब उन्होंने पिता से संपत्ति में हिस्सा मांगा तो उसने समाज से ही उन्हें बहिष्कृत करवा दिया. अब तीनों इंसाफ की गुहार लगा रही हैं.
जानिए क्या बोले कलेक्टर
मामले की जानकारी देते हुए नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बताया कि इन महिलाओं ने उन्हें अपना दुख बताया. सालों तक समाज की कुरीति के मुताबिक इन महिलाओं से देह व्यापार करवाया गया था.
मु्र्गा काटकर किया बहिष्कृत
उनके पिता ने ही उन्हें इस दलदल में धकेला था. जब उनकी उम्र ढल गई तब पिता से उन्होंने संपत्ति में हिस्सा मांगा. तो पिता ने समाज के लोगों के साथ मुर्गा काट उन्हें बहिष्कृत कर दिया.
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले को लेकर नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से महिला ने समाज की इस कुप्रथा के प्रति विरोध दर्ज कराया है. इसके साथ ही समाज में वापस अपनी जगह दिलाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि 'पंख' अभियान के माध्यम से बाछड़ा समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.