12 साल उम्र बढ़ाने के लिए अपनाएं नितिन गडकरी का ये फार्मूला

Shyamdatt Chaturvedi
Sep 14, 2023

प्रदूषण एक समस्या

आज प्रदूषण के कारण देश की बड़ी जनसंख्या परेशान है. इसका सबसे ज्यादा खामयाजा शहरी आबादी को होता है.

औसत उम्र में कमी

प्रदूषण के कारण लोगों की औसत उम्र में भी कमी आती है. इसकी असर उनकी स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.

गजब फार्मूला

ऐसे में भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उम्र बढ़ाने के गजब फार्मूला बताया है.

डीजल नुकसानदायक

नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल नुकसानदायक ईंधन है. इसे लेकर कई रिसर्च भी सामने आई हैं.

Biofuel में शिफ्ट हों

मंत्री ने कहा कि हमें कोशिश करना चाहिए की Biofuel, Ethanol, EV की ओर शिफ्ट करें.

दिल्ली में प्रदूषण

एक रिसर्च कहती है कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों की औसत आयु 12 साल कम हुई है.

बढ़ेगी उम्र

ऐसे में हम अगर Biofuel, Ethanol, EV की ओर शिफ्ट करते हैं तो हमारी उम्र बढ़ सकती है.

Biofuel Alliance

हाल ही में G-20 समिट में Biofuel Alliance बनाने का फैसला हुआ है. इसपर भारत में काम चल रहा है.

जहाज उड़ेंगे

नितिन गडकरी ने कहा कि- दिन दूर नहीं जब Biofuel से जहाज उड़ने लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story