लड़कियों का बहुत ख्याल रखते हैं इस मूलांक में जन्में लड़के, हर कदम पर निभाते हैं साथ
Zee News Desk
Oct 16, 2024
Numerology Tips:
इस मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी का बेहद ख्याल रखने के साथ उनका हर कदम पर साथ देने वाले होते हैं. आइए जानते हैं किस डेट ऑफ बर्थ वाले लड़के केयरिंग और सपोर्टिव होते हैं.
स्वभाव और पर्सनालिटी पता चलती है
मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव और पर्सनालिटी के बारे में पता चलता है.
कुछ मूलांक वाले लड़के करते हैं केयर और सपोर्ट
कुछ मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी का बेहद ख्याल रखने के साथ सपोर्ट करते हैं.
पत्नी की केयर करने वाले लड़को की जाने बर्थ डेट
आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ. रुचिका अरोड़ा से जाने कि किस डेट ऑफ बर्थ वाले लड़के अपनी पत्नी की केयर और उन्हें सपोर्ट करते हैं.
लड़कियों के लिए लकी होते हैं ये लड़के
मूलांक 1 वाले लड़के लड़कियों के लिए बेहद लकी साबीत होते हैं.
इस बर्थ डेट वाले लड़को का मूलांक 1
1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्में लड़को का मूलांक 1 होता है.
केयर करते हैं पत्नी की
इस तारीख में जन्में लड़के अपने पार्टनर की बहुत ज्यादा केयर करते हैं.
हर कदम पर करते हैं सपोर्ट
मूलांक 1 वाले लड़के अपनी पत्नी को हर कदम पर सपोर्ट करते हैं.
पत्नी की सारी मांगें करते हैं पूरी
इस तारीख पर जन्में लड़के अपनी पत्नी की सारी डिमांड्स पूरी करते हैं.
पत्नी को रखते हैं खुश
1 मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए खुद परेशान होने के लिए तैयार रहते हैं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.