MP में यहां मात्र इतने रुपए में मिलती है 'हीरे की खान', रातों-रात बन जाएंगे करोड़पति

Harsh Katare
Dec 06, 2024

मध्यप्रदेश का पन्ना शहर अपने पहाड़ों, झील और खूबसूरत जंगलों के लिए जाना जाता है.

पन्ना खूबसूरती के अलावा यहां मिलने वाले हीरे के लिए भी दुनियाभर में मशहूर है.

पन्ना की जमीन हीरा उगलती है, यहां 17वीं शताब्दी से हीरों की खुदाई की जा रही है.

पन्ना में हीरे की खानें भारत में हीरा उत्पादन करने वाली इकलौती खदाने हैं.

पन्ना में कोई भी व्यक्ति जमीन लेकर हीरों की खुदाई शुरु कर सकता है.

यहां सरकार हीरा खोजने के लिए 8 गुणा 8 मीटर की जगह अलॉट करती है, इसका पट्टा 200 रुपए में मिलता है.

पट्टा हीरा कार्यालय से लिया जाता है, यहां कार्यालय पन्ना में ही है.

पट्टा आधार कार्ड, दो फोटो और 200 रुपए जमा करवाकर आसानी से मिल जाता है.

यहां पट्टा एक साल के लिए मिलता है, समय पूरा होने के बाद फिर से लेना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story