पन्ना में बनेगा देश का पहला 'डायमंड' की तरह दिखने वाला रेलवे स्टेशन, निर्माण के लिए विस्तृत योजना तैयार

Shyamdatt Chaturvedi
May 27, 2023

ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत पन्ना में नया रेलवे स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है

पन्ना की विशेषता हीरा, टाइगर रिजर्व, मंदिरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा रेलवे स्टेशन

स्टेशन भवन को एक हरित भवन के रूप में डिजाइन किया गया है, जो सौर ऊर्जा उपयोग करेगा

ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन परियोजना के हिस्से सीधी-खजुराहो नई लाइन में पड़ेगा पन्ना रेलवे स्टेशन

अभी पन्ना के सबसे नजदीकि खजुराहो रेलवे स्टेशन है जो करीब 40 किलोमीटर दूर है

प्रपोजल के अनुसार रेलवे स्टेशन बना तो यह देश का सबसे आधुनिक और इकलौता डायमंड के आकार वाला रेलवे स्टेशन होगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 मई को किया था भूमिपूजन

इस रेल लाइन के शुरू होने से व्यापार के साथ बढ़ेगा क्षेत्र का पर्यटन, यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार

प्रदेश में पहले भी हबीबीगंज यानी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को बनाया गया है विश्वस्तरीय स्टेशन

VIEW ALL

Read Next Story