सभी समस्याओं का हल एक लोटा जल, जानिए सुखी रहने के उपाय

Shubham Kumar Tiwari
Jul 05, 2025

शिव महापुराण की कथा

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले वाले पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुनाते हैं.

वो अपने कथा के दौरान समय-समय जीवन में सुखी रहने के उपाय बताते हैं.

प्रदीप मिश्रा के उपाय

अगर आप अपनी लाइफ में किसी चीज से परेशान हैं तो आइए जानते प्रदीप मिश्रा के उपाय...

सभी दुखी...

कथा के दौरान पंडित मिश्रा बताते हैं कि संसार में सभी किसी न किसी रूप में दुखी हैं, कोई तन से, कोई मन से, कोई धन से.

उन्होंने कहा, 'दुख से मुक्ति का उपाय स्वयं के भीतर है, महादेव के चरणों में जल चढ़ाओ, सारे दुख दूर हो जाएंगे.

पंडित प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, इंसान बुरा नहीं होता, उसका समय बुरा होता है. यह समय का चक्र है, और इस चक्र को विवेक से पार करना चाहिए.

विश्वास और समर्पण के प्रतीक हैं शिव

अगर महादेव पर सच्चा विश्वास हो, तो वो डूबते को भी बचा लेते हैं. शिव का चरित्र विश्वास और समर्पण का प्रतीक है.

शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय

प्रदीप मिश्रा के मुताबिक, 'शिव भक्ति कठिन नहीं, बेहद सरल है. सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.

सकारात्मक सोच

प्रदीप मिश्रा बताते हैं कि अपने मन को दर्पण जैसा बनाओ, कैमरे जैसा नहीं. जो बात हमें आहत करती है, उसे भूल जाना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां इंटरनेट पर पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम से दी गई जानकारियों पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story