इस मूलांक के दिन जन्मे व्यक्ति होते हैं बड़े दिमागदार, जानिए कैसा होता है व्यक्तित्व
Zee News Desk
Dec 08, 2023
हर अंक का अपना एक महत्व होता है. आइए जानते है मूलांक 7 वाले व्यक्ति कैसे होते है और उनके जीवन में इस नंबर का महत्व क्या होता है.
7 मूलांक वाले व्यक्तियों के बारे में माना जाता है कि इन तिथियों पर जन्म लेने वाले विश्लेषणात्मक और आत्मनिरीक्षण करने वाले होते हैं.
अंकज्योतिष में सात को सबसे मजबूत संख्याओं में से एक माना जाता है.
ऐसा माना जाता है कि 7 एक भाग्यशाली संख्या है और जो लोग इस जन्म संख्या के अंदर आते हैं उनका भाग्य हमेशा उनके साथ में रहता है.
अंक सात को सभी धर्मो में महत्वपूर्ण अंक के रुप में माना जाता है. अंक सात का जीवन में अत्यधिक महत्व होता है.
सप्ताह में सात दिन, इन्द्रधनुष में सात रंग, पृथ्वी से भौतिक रुप में सिर्फ सात ग्रह ही दिखाई देते हैं.
7 अंक वाले दार्शनिक और चिंतक स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग किसी न किसी तरह के रिसर्च में ही लगे रहते हैं.
इनके अंदर पहले से आभास करने की क्षमता होती हैं और ये चीजों को भापने में सफल होते है.
नंबर 7 का स्वामी केतु ग्रह होता है. इन लोगों में अपार शक्ति होती है ये सामने वाले के मन की बातें भी कई बार आसानी से जान लेते हैं.
इन लोगों को ज्यादातर अकेला रहना पसंद होता है लेकिन ये लोग जब किसी के प्यार में पड़ते हैं तो इनके जीवन में कई बड़े बदलाव आते हैं.
डिसक्लेमर
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है. Zee Media इसकी नौतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.