इन 3 उपाय से पेट के कीड़ों का होगा सत्यानाश

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 08, 2023

क्या है पिनवर्म?

जब वात और कफ असंतुलित हो जाते हैं तो पेट में कीड़ो की समस्या होने लगती है. इसे पिनवर्म कहते हैं. ये डाइजेस्टिव फायर के कमजोर होने से होता है.

पिनवर्म के कारण

दूषित पानी, मिट्टी खाने की आदत, गंदे कपड़े, खराब खानपान इसके मुख्य कारण हैं.

क्या समस्या होती है

आंतों में संक्रमण से पेट में दर्द, गुदा में खुजली के साथ-साथ लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. उल्टी की समस्या भी इसमें आम है.

लहसुन से इलाज

जीवाणुरोधी और फंगसरोधी होने के कारण लहसुन इसका इलाज कर सकती है. इसके लिए लहसुन की 3-4 कलियां पीस के कुछ समय के लिए गुप्तांगों पर रखना चाहिए.

अरंडी और नारियल तेल

अरंडी और नारियल के तेल की बराबर मात्रा को हल्का गुनगुना कर गुदा पर लगाने से आराम मिलेगा.

लौंग और नारियल तेल

दो बूंद लौंग और छोटा चम्मच नारियल तेल मिलाकर जननांगों गुदा में लगाना चाहिए. लौंग एण्टीसेप्टिक, एण्टी बैक्टीरियल के कारण इसका रामबाण इलाज है.

डॉक्टर से मिलें

ये समस्या अगर लंबे समय तक चले तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. संभव है कि पेट में कोई और समस्या हो और आप जान न पा रहे हों.

ध्यान दें..!

यहां बताए गए उपचार घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता. समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story