ठंड में जरूर लगाएं ये पौधे, 24 घंटे छोड़ते हैं ऑक्‍सीजन

Ranjana Kahar
Dec 02, 2023

कोरोना वायरस की वजह से ऑक्‍सीजन की कमी से कई लोग परेशान है.

आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 24 घंटे ऑक्‍सीजन छोड़ते हैं.

ऑर्चिड्स

रात के समय में यह पौधा ऑक्‍सीजन छोड़ता है. इस पौधे को कमरे में लगाने से आपको फ्रेश हवा मिलेगी.

एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा बेहद फायदेमंद होता है. रात में यह पौधा ऑक्‍सीन छोड़ता है, जो सेहत के लिए लाभकारी है.

स्‍नेक प्‍लांट

स्‍नेक प्‍लांट भी रात में ऑक्‍सीनजन छोड़ता है.यह पौधा हवा में मौजूदा कॉर्बन डाईऑक्‍साईड को खींच लेते हैं.

पीपल

पीपल भी रात में ऑक्‍सीनजन छोड़ता है. घर के आस-पास इस पेड़ के रहने से साफ-सुथरी हवा मिलेगी.

नीम

नीम कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है. नीम का पेड़ भी रात के समय ऑक्‍सीजन छोड़कर हवा को शुद्ध करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story