बार-बार क्यों सूख रहा है मनी प्लांट, क्या होगा बड़ा नुकसान?

Ruchi Tiwari
Sep 14, 2023

मनी प्लांट हमारे आस-पास की नेगेटिविटी को दूर करता है.

साथ ही यह हवा को भी शुद्ध करता है, जिस कारण इसे लगाना शुभ माना जाता है.

लेकिन क्या बार-बार मनी प्लांट सूखना किसी बड़े नुकसान का संकेत है?

मनी प्लांट सूखने का कारण तेज धूप हो सकता है. ऐसे में उसे तेज धूप में न रखें.

हो सकता है मनी प्लांट में पानी की कमी हो, जिस कारण वह सूख रहा हो.

पौधे में जरूरत से ज्यादा खाद डालने से भी वह खराब होता है.

अगर आप मनी प्लांट की नोड की कटिंग करेंगे तो भी यह सूख जाएगा.

मनी प्लांट की पीली पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहें नहीं तो पूरा प्लांट सूख जाएगा.

ध्यान रखें कि सर्दियों में मनी प्लांट को थोड़ी ज्यादा धूप चाहिए होती है.

VIEW ALL

Read Next Story