(Putrada Ekadashi august 2023 date time shubh muhurat)
Abhay Pandey
Aug 26, 2023
सख्त पालन
एकादशी व्रत के नियम बहुत ज्यादा खख्त होते हैं.
समय
व्रत एकादशी के पहले सूर्यास्त से शुरू होता है और अगली एकादशी के सूर्योदय पर समाप्त होता है.
कब है एकादशी?
इस महीने पुत्रदा एकादशी 27 अगस्त, रविवार को है.
इन चीजों पर प्रतिबंध
लोगों को मांस, मछली, प्याज, दाल और शहद से परहेज करना चाहिए.
फलाहारी लोग सावधान रहें
फलाहारी लोगों को एकादशी के दिन पत्तागोभी, पालक, शलजम और इसी तरह के खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए.
ब्रह्मचर्य
दशमी और एकादशी के दिन भोग-विलास से बचते हुए कठोर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
ना करें ये काम
एकादशी के दिन कुछ कार्यों से बचना चाहिए, जैसे छोटे जीवों को नुकसान पहुंचाए बिना झाड़ू लगाना, बाल कटवाने से बचना, सोच-समझकर बोलना, चावल का सेवन और दूसरों का खाना खाना.