ताजमहल से सुंदर से राजा छत्रसाल की रानी की समाधि, जानें क्या है इतिहास

Harsh Katare
Nov 15, 2024

मध्यप्रदेश का बुलेंदखंड अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है.

बुलेंदखंड की इस धरती पर कई महान राजाओं ने जन्म लिया, उन्हीं में से एक महाराजा छत्रसाल भी हैं जिन्हें बुंदेलखंड केशरी के नाम से जाना जाता है.

महाराजा छत्रसाल ने बुंदेलखंड की शान के लिए 52 अपराजय युद्ध लड़े और मुगलों को घुसने नहीं दिया.

धुबेला के सबसे आकर्षक स्मारकों में से एक छत्रसाल की पहली रानी कमलापति की समाधि है.

धुबेला झील के किनारे इस सुंदर स्मारक को राजा छत्रसाल ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था.

यह इमारत विशिष्ट बुंदेली शैली की वास्तुकला का प्रतिनिधित्व करती है.

छतरी के अंदरूनी हिस्से को लगभग 140 बुंदेली शैली की पेंटिंग से सजाया गया है.

महारानी कमलापति समाधि स्थल 17वीं शताब्दी में निर्मित यह स्मारक बुंदेली शैली का एक बेहतरीन उदाहरण है

स्थानीय लोगों का कहना है कि आज भी रानी कमलापति की आत्मा इस इलाके में भटकती है.

VIEW ALL

Read Next Story