सुबह- सुबह पढ़ें राजा राम मोहन राय के विचार; बदल जाएगी सोच

Abhinaw Tripathi
Sep 27, 2024

Raja Ram Mohan Roy

आज राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि है, ऐसे में लोग उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं राजा राम मोहन राय के विचारों को जो उनके बेहद काम आ सकते हैं.

हमें सोने नहीं देते

सपने वो नहीं होते जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते.

न्याय के साथ

दुर्व्यवहार और अपमान करना, तर्क और न्याय के साथ असंगत है.

अन्धकार को दूर करना

केवल ज्ञान की ज्योति द्वारा ही मानव मन के अन्धकार को दूर किया जा सकता है.

उन्मूलन करना

सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन करना हमारा कर्तव्य है.

आवश्यक

स्त्री शिक्षा समाज की प्रगति के लिए आवश्यक है.

सराबोर हो सके

समाचार- पत्रों को पिछड़ी जातियों तक पहुंचाया जाए, जिससे कि वे ज्ञान के प्रकाश से सराबोर हो सके.

अंधविश्वास

अंधविश्वास के अंधेरे से बाहर निकलो.

भारतीय भाषा

हिन्दी में अखिल भारतीय भाषा बनने की क्षमता है.

VIEW ALL

Read Next Story