रमा एकादशी पर करें तुलसी से जुड़ा उपाय, हो जाएंगे मालामाल

Nov 04, 2023

Tulsi ke Tatke

रमा एकादशी पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. आइए हम जानते हैं तुलसी से जुड़ा हुआ उपाय.

Tulsi ke Tatke

रमा एकादशी के दिन तुलसी की जड़ पर कच्चा दूध अर्पित करें और दीपक जलाकर माता तुलसी की आरती करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.

Tulsi ke Tatke

एकादशी के दिन गंगाजल से तुलसी की जड़ को बांध कर तिजोरी में रख दें, इससे सफलता मिलेगी.

Tulsi ke Tatke

रमा एकादशी के दिन तुलसी की जड़ की माला को घर के मेन गेट पर लटकाएं, ऐसा करने से वास्तु दोष खत्म हो जाता है.

Tulsi ke Tatke

एकादशी के दिन सोई किस्मत जगाने के लिए देसी घी का दीपक जलाकर उसमें हल्दी डालकर तुलसी माता के पास रखें.

Tulsi ke Tatke

इस दीपक को रखते समय ध्यान दें कि ये उत्तर की दिशा में ही रखा जाए. आपका हाथ तुलसी से न स्पर्श हो.

Tulsi ke Tatke

रमा एकादशी के दिन जो प्रसाद बनाएं उसे तुलसी का पत्ता डाल दें. इससे माता तुलसी प्रसन्न होंगी.

Tulsi ke Tatke

तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है. इस विधि से तुलसी के उपाय करने से माता लक्ष्मी आपके परिवार की बरकत करेंगी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story