MP के इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं हीरे-मोती के आभूषण, जानिए कहां है वो जगह?

रतलाम में स्थित है मंदिर

महालक्ष्मी मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित है. यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं.

सोने-चांदी के आभूषण

इस मंदिर में भक्त प्रसाद नहीं चढ़ाते बल्कि सोने-चांदी के आभूषण और पैसों की गठरी चढ़ाते हैं.

कुबेर का खजाना

इस मंदिर में सजी आभूषणों और पैसों की गठरियां देखकर लोग इसे कुबेर का खजाना कहते हैं.

रियासत काल

महालक्ष्मी का यह मंदिर रियासत काल से स्थापित है. महाराजा रतन सिंह राठौड़ ने रतलाम शहर की स्थापना की थी.

महाराजा चढ़ाते थे आभूषण

महाराजा दिवाली पर धनतेरस के दिन देवी मां के दरबार को सजाने के लिए शाही खजाने से सोना, चांदी और आभूषण चढ़ाते थे.

परंपरा

तब से यह एक परंपरा बन गई. जहां लोग मंदिर में श्रृंगार के लिए अपना धन मंदिर में चढ़ाते हैं.

रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में मां महालक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश और मां सरस्वती भी विराजमान हैं.

इस मंदिर में लोग अपनी दौलत, हीरे-मोती और सोने-चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story