रुद्राक्ष का ब्रेसलेट पहनने से क्या होता है?

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 14, 2023

कई लोग हाथों में रुद्राक्ष का ब्रेसलेट धारण करते हैं. ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए की इससे किस प्रकार से फायदा होता है

सनातन मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष एक फल है जिसे माला के रूप में जाप किया जाता है.

भगवान शिव को प्रसन्न करने और मनोकामना की पूर्ति के लिए भी रुद्राक्ष का का उपयोग होता है.

बहुत से लोग गले में रुद्राक्ष की माला पहनके हैं. वहीं कई लोग इसकी अंगूठी और ब्रेसलेट भी पहनते हैं.

रुद्राक्ष का ब्रेसलेट आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ ही शक्ति में वृद्धि करता है.

कहा जाता है हाथों में रुद्राक्ष भय से मुक्ति के साथ भाग्य को भी उदय कर सकता है.

रुद्राक्ष को पहनने से सौभाग्य, सफलता, समृद्धि तीनों मिलती हैं. हालांकि, इसे मंत्रों के उच्चारण के साथ ही पहनना चाहिए.

ध्यान दें..! ये जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसे लेकर Zee MPCG कोई दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story