सलमान खान की वो फिल्में जो उनके बर्थ प्लेस MP में हुईं शूट

Zee News Desk
May 23, 2024

मध्य प्रदेश कई बॉलीवुड अभिनेताओं के फवोरिटे शूटिंग लोडक्शनस में से एक है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का मध्य प्रदेश से एक पुराना रिश्ता है.

सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था और उन्होंने अपने बचपन का कुछ समय मध्य प्रदेश में ही बिताया था.

भाई जान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है.

भाई जान ने अब तक 80 से ज्यादा फिल्में की है.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की कौन सी फिल्मों की शूटिंग MP में हुई है.

प्यार किया तो डरना क्या

1998 में आई सलमान खान और काजल की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग इंदौर के स्कूल डेली कॉलेज में हुई थी.

दबंग 3

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दबंग 3 का गाना हड हड की शूटिंग अहिल्या किला महेश्वर में हुई थी.

सलमान खान मध्य प्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देते हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story