प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकट चतुर्थी या कृष्ण चतुर्थी मानकर व्रत रखकर भगवान गणेश की पूजा करने का नियम है.
Sankashti Chaturthi 2024
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है. इस दिन लोग सुख, शांति और समृद्धि के लिए गणपति बप्पा की पूजा करते हैं.
Sankashti Chaturthi 2024
मान्यता है कि इस दिन गणपति की पूजा तथा व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
Sankashti Chaturthi 2024
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार फाल्गुन मास की संकष्टी चतुर्थी कब मनाई जाएगी.
कब है संकष्टी चतुर्थी?
इस बार संकष्टी चतुर्थी 28 फरवरी को मनाई जाएगी.
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 28 फरवरी को सुबह 1:53 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 29 फरवरी को सुबह 4:18 बजे समाप्त होगी.
शुभ मुहूर्त
इस दिन गणेश जी की पूजा करने के 2 शुभ मुहूर्त है. पहला सुबह 6 बजकर 48 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 41 मिनट तक.
दूसरा मुहूर्त
दूसरा मुहूर्त शाम 4:53 बजे से शाम 6:20 बजे तक है. इन दो मुहूर्तों में आप भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा कर सकते हैं.