कितना है सरसी आईलैंड रिसॉर्ट में एक दिन रुकने का किराया

Mahendra Bhargava
Dec 14, 2024

लक्षद्वीप और अंडमान की तरह मध्य प्रदेश में भी आईलैंड टूर शुरू हो गया है.

यह रिसॉर्ट आईलैंड शहडोल जिले में बाणसागर बांध में स्थित सरसी आईलैंड पर है.

यह टापू बेहद खूबसूरत है, चारों और से पानी से घिरा हुआ है.

सिरसा आईलैंड पर पर्यटक सिर्फ सिर्फ बोट या हेलिकॉप्टर से ही जा सकते हैं.

आईलैंड पर एक बहुत ही खूबसूरत रिसॉर्ट है, जहां फैमिली या फ्रेंड्स के साथ जा सकते हैं.

सरसी आईलैंड रिसॉर्ट में एक दिन रुकने का किराया 8,129 रुपये है.

अगर 2,430 टैक्स को जोड़ दिया जाए तो यह किराया करीब 10,559 रुपये हो जाएगा.

इस किराये में 2 लोगों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों टाइम का खाना मिलेगा.

टूरिस्ट इस किराये में ही वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story