UNESCO की सूची में शामिल है मध्य प्रदेश का ये टाइगर रिजर्व

Zee News Desk
May 18, 2024

वर्तमान में मध्य प्रदेश में तीन UNESCO विश्व धरोहर है.

UNESCO MP विश्व धरोहर

खजुराहो स्मारक समूह (1986), साँची के बौद्ध स्मारक (1989) तथा भीमबेटका के रॉक शेल्टर (2003) शामिल हैं.

मध्य प्रदेश के और 6 धरोहर को UNESCO ने अपने टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है.

हाल ही में एमपी का एक नेशनल टाइगर रिजर्व को भी UNESCO ने अपनी टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है.

2021 में UNESCO ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को अपने टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है.

इससे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टूरिज्म में बुढ़ौती देखने को मिलेगी.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की स्थापना 1981 में हुई थी.

टाइगर की संख्या

2021 की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 48 टाइगर है.

सतपुड़ा की प्रजातियां

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व स्तनधारियों की 52 प्रजातियों, सरीसृपों की 31 और पक्षियों की 300 प्रजातियों का निवास स्थान है.

VIEW ALL

Read Next Story