धमतरी के इस शिव मंदिर में उमड़ता है जनसैलाब; हजारों साल पुराना है इतिहास

Abhinaw Tripathi
Jul 22, 2024

Sawan 2024 Famous Temple

सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में लोग भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे मंदिर के बारे में जहां पर जनसैलाब उमड़ता है.

धमतरी जिले के अति प्राचीन मंदिरों में से एक किले का बूढ़ेश्वर महादेव का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

लगभग 13 सौ साल पुराना बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर सदियों से लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है.

सावन में माहभर यहां प्रतिदिन शिवमहापुराण कथा का आयोजन होता है. जिसमें हिस्सा बनने के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं.

ऐसा कहा जाता है, सैकड़ों साल पहले कांकेर के राजा के राजघराने में यह मंदिर था.

वर्तमान में जिस स्थान पर यह मंदिर स्थित है, वहां पहले महल था. इसलिए इसे किले का बूढ़ेश्वर मंदिर कहा जाता है

यह मंदिर प्रदेश के धमतरी शहर के इतवारी बाजार के पास स्थित है.

राजधानी रायपुर से इस मंदिर की दूरी लगभग 70 किमी है.

अगर आप सावन के महीने में भगवान शिव के मंदिरों में जाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story