शरद पुर्णिमा के दिन करें ये शुभ काम, बरसने लगती है कृपा

Oct 16, 2024

शरद पूर्णिमा बहुत ही खास होता है. इस दिन चांद की रोशनी में खीर बना कर मां लक्ष्मी को खिलाने की परंपरा है.

पृथ्वी का भ्रमण

शास्त्रों के हिसाब से शरद पुर्णिमा की रात मां लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती है.

कृष्ण का गोपियों संग रास

शरद पूर्णिमा को लेकर मान्यता है कि आज की रात श्री कृष्ण ने गोपियों संग वृंदावन में रास रचाया था, जो आज भी होता है.

पूजा-पाठ

शरद पुर्णिमा की रात गणेश पूजा के बाद देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

दूध और जल का अर्पन

आज देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश और विष्णु भगवान की मूर्ती को जल और दूध से स्नान करना काफी शुभ माना जाता है.

खीर और तुलसी

चंद की रोशनी में बनी खीर में तुलसी के पत्ते डाल के भगवान की पूजा की जाती है.

लाल कपड़ा

शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को लाल और भगवान विष्णु को पीले वस्त्र अर्पित किया जाता है.

मंत्र का जाप

पूजा के समय ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय और ऊँ महालक्ष्मीयै नमः मंत्र का जाप 108 बार करना काफी शुभ माना जाता है.

केसर वाले दूध से स्नान

आज के दिन भगवान की प्रतिमाओं को केसर वाले दूध से स्नान करना भी काफी शुभ माना जाता है.

गलतियों के लिए मांगे क्षमा

ऐसा माना जाता है कि शरद पुर्मिणा पर जो भी भग्त अपनी गलतियों के लिए दिल से क्षमा मांगता है उसे भगवान माफ कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story