शरबती गेहूं

शरबती गेहूं मध्य प्रदेश की खास फसल है, जो प्रदेश के कुछ खास जिलों में होता है.

Jun 11, 2024

जीआई टेग

शरबती गेहूं को जीआई टेग भी मिला हुआ है, जो मध्य प्रदेश की खास पहचान है.

सीहोर जिला

शरबती गेहूं प्रमुख रूप से सीहोर जिले में पाया जाता है, यहां इसका सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.

नरसिंहपुर

नरसिंहपुर जिला भी अंधिकाश नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है, यहां भी इसका उत्पादन होता है.

नर्मदापुरम

शरबती गेहूं को नर्मदा का पानी खास बनाता है. नर्मदापुरम जिले में भी इसकी पैदावार होती है.

रायसेन

रायसेन जिले में भी शरबती गेहूं का उत्पादन होता है, यहां भी हर साल इसकी बंपर पैदावार होती है.

हरदा

हरदा जिला भी शरबती गेहूं के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, यहां से भी नर्मदा निकलती हैं.

भोपाल

भोपाल जिले के किसान भी शरबती गेहूं का उत्पादन करने लगे हैं.

अशोकनगर

शरबती गेहूं का बीज अब चंबल क्षेत्र में भी पहुंच रहा है. अशोकनगर में इसकी पैदावार होने लगी है.

उपजाऊ मिट्टी

शरबती गेहूं के लिए काली और जलोढ़ उपजाऊ मिट्टी अच्छी होती है, जो इन सभी जिलों में पाई जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story