जानें नवरात्रि में कलश स्थापना का सही समय और नियम

Zee News Desk
Oct 09, 2023

शारदीय नवरात्रि 2023 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगी.

इन 9 दिनों में कई घरों में कलश स्थापित करने की परंपरा हैं. कलश स्थापना में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं.

कलश स्थापना करने का सही समय 14 अक्टूबर शाम 04:24 मिनट से 15 अक्टूबर को शाम 06:13 मिनट तक चलेगा.

कलश की स्थापना मंदिर के उत्तर-पूर्व दिशा में करें और मां की चौकी लगा कर ही कलश को स्थापित करना चाहिए.

फिर लकड़ी की चौकी पर लाल रंग से स्वास्तिक बनाकर कलश को स्थापित करें. इसे जल या गंगाजल भर दें.

कलश स्थापना करते समय कलश के नीचे जौ या गेंहू रखना चाहिए और कलश पर आम के पत्ते को रखने के बाद नारियल रखना चाहिए.

कलश में साबुत सुपारी, फूल, इत्र, अक्षत, पंचरत्न और सिक्का डालना ना भूलें.

मां दुर्गा अबकी बार हाथी पर सवार होकर आएंगी. हाथी को ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिससे सुख-समृद्धि आती है.

कलश विसर्जन नवमी या दशमी तिथि को करना शुभ माना जाता है. नवरात्र का व्रत प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक करना चाहिए. तभी वह पूर्ण माना जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story