इस प्राचीन मंदिर में दिन में 3 बार बदलता है मां का स्वरूप

Sep 25, 2024

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मां पितांबरा का प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थित है.

पीताबंरा पीठ की स्थापना सिद्ध संत स्वामी जी द्वारा 1935 में की गई थी.

मां के दर्शन के लिए कोई दरबार नहीं सजता है, बल्कि एक छोटी सी खिड़की है.

सभी भक्त इस खिड़की से ही मां बगलामुखी के दर्शन कर सकते हैं.

मान्यता है कि मां को पीले वस्त्र और पीला भोग अर्पण करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

मां पीतांबरा देवी तीन पहर में अलग-अलग स्वरुप धारण करती हैं.

इन्हें राजसत्ता की देवी है कहा जाता है. राजसत्ता की इच्छा रखने वाले मां की गुप्त पूजा करवाते हैं.

इस मंदिर में मां पीतांबरा के साथ खंडेश्वर महादेव और धूमावती के दर्शन करने को भी मिलते हैं.

देश में किसी तरह की परेशानी आती है तो मंदिर में गोपनीय मां बगलामुखी की पूजा की जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story