सोनम-राजा केस के बाद खूब ट्रेंड कर रहा शिलांग, जानिए टॉप टूरिस्ट प्लेस

Zee News Desk
Jun 10, 2025

North East Tourism हमेशा से कपल्स के बीच पसंद किया गया है.

शिलांग टूरिस्ट प्लेस

बात चाहे असम की हो यो फिर मेघालय की राजधानी शिलांग की, कपल्स अपना हनीमून एंजॉय करने नॉर्थ ईस्ट जाना बेहद पसंद करते हैं.

सोनम और राजा केस

सोनम और राजा केस की वजह से इस वक्त शिलांग काफी ट्रेंड कर रहा है.

शिलांग की खूबसूरत लोकेशन

तो आज हम आपको शिलांग की कुछ ऐसे ही खूबसूरत लोकेशन के बारें में बातएंगे.

उमिया लेक

वॉटर स्पोर्ट्स एक्टीविटी के लिए जाना जाने वाला उमिया लेक एक आर्टिफिशियल लेक है. यहां फोटोज बहुत ही सुंदर आती हैं.

डेविड स्कॉट ट्रेल

जिन लोगों को एंडवेंचर्स को शौक है वे यहां जरुर पहुंचते हैं. यहां की ट्रेकिंग ट्रेल और हॉर्स कार्ट ट्रेल सबसे फन एक्टीविटी है.

लेडी हैदरी पार्क

इस पार्क को जापानी गार्डन के तर्ज पर बानाया गया है यहां आप तरह-तरह के फूल और मछलियों को देख सकते हैं.

एलिफेंट फॉल्स

शिलांग की सबसे फेमस टूरिस्ट लोकेशन में से एक है एलिफेंट फॉल्स. यहां गिरता पानी शिशे की तरह चमकता है.

शिलांग पीक

शिलांग की सबसे ऊंची जगह. यहां से पड़ोसी देश बांग्लादेश के भी शानदार नजारे देखने को मिलते हैं.

लैटलम कैन्यन

ट्रेकिंग करने वाले कपल्स को इस जगह की सैर जरूर करनी चाहिए. इस जगह को पहाड़ों के अंतिम छोर के रूप में देखा जाता है.

सोहपेटबनेंग चोटी

अगर आपको पूरे शिलांग का व्यू चाहिए तो इस जगह की सैर जरूर करें.

फ़ान नोंग्लाइट पार्क

इस जगह को शिलांग के जू की तरह देखा जाता है जहां हरियाली से लेकर तरह-तरह के जानवर दिखाई देते हैं

VIEW ALL

Read Next Story