MP की ये जगह है दुनियाभर में फेमस लेकिन जाता कोई नहीं, जानिए वजह

Apr 15, 2025

इतिहास और धरोहर

MP अपने समृध इतिहास और धरोहरों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

टूरिस्ट स्पॉट

MP के टूरिस्ट स्पॉट आए दिन सैलानियों से भरे रहे हैं. लेकिन आज हम आपको MP की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी चर्चाएं तो खूब होती है लेकिन यहां लोगों की संख्या नामा मात्र के बराबर होती है.

ताजमहल

भोपाल स्थित इस भूतिया जगह की चर्चा मूवी स्त्री की शूटिंग के दौरान शुरु हुई थी. यहां आज भी रात में जाना अनसेफ बताया जाता है.

भूत बंगला

भोपाल की सबसे भूतिहा जगहों में से एक ये कही जाती है, जहां खून से सनी लाशें मिलने का दावा किया जाता है.

गुना का थॉमस चर्च

गुना का थॉमस चर्च लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है. दावा किया जाता है कि यहां अक्सर रात में बच्चों के रोने की आवाजें सुनाई देती हैं.

सुख निवास पैलेस

बेहद खूबसूरत पैलेस होने के बावजूद लोग इस जगह से दूरी बनाए रखना ज्यादा पसंद करते हैं.

इंदौर की एम्प्टी बिल्डिंग

इंदौर के एमजी रोड पर स्थित एम्प्टी बिल्डिंग में एक महिला ने खुदकुशी की था, इसे लेकर हर किसी के मन में ये डर पैदा करती है.

भूतिहा पीपल ट्री

जबलपुर शहर के बीटी रोड पर स्थित पुराना पीपल का पेड़ लोगों के अंदर खौफ पैदा करता है जिसकी वजह से लोग यहां गुजरते भी नहीं है.

शिवपुरी किला

भोपाल का ऐसा किला जहां लोग दिन तो क्या रात में भी जाने से डरते हैं. कहते हैं यहां भूतों की महफिल लगती है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सभी बातें मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय लोगों की बताई कहानियों पर आधारित हैं. ZEE MPCG इसके होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story