आज होगा राजा राम लोक का भूमिपूजन, जानिए मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं
Sep 04, 2023
Bhoomipujan of Shri Ramraja Lok
हिंदू धर्म में राम को भगवान के रूप में पूजा जाता है, लेकिन ओरछा में भगवान राम की पूजा राजा के रूप में की जाती है. इसके पीछे की क्या पौराणिक मान्यता है जानते हैं.
राजा राम मंदिर
ओरछा मध्य प्रदेश के निवाड़ी में स्थित है, ये बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ है.
राजा राम मंदिर
भगवान श्री राम का ओरछा में 400 साल पहले राज्याभिषेक हुआ था. इसके बाद ये यहां पर भगवान श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है.
राजा राम मंदिर
कहा जाता है कि एक दिन ओरछा नरेश मधुकरशाह बुंदेला ने अपनी पत्नी गणेशकुंवर राजे से कृष्ण उपासना के इरादे से वृंदावन चलने को कहा लेकिन वो राम भक्ति में लीन होने की वजह से नहीं गई.
राजा राम मंदिर
इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम इतनी बड़ी राम भक्त हो तो राम को जाओ ओरछा लेकर आओ.
राजा राम मंदिर
इसके बाद रानी अयोध्या जाकर कुटी बनाकर भगवान राम की साधना करने लगी लेकिन भगवान का दर्शन नहीं मिलने पर वो सरयू नदी में कूद पड़ीं.
राजा राम लोक
पौराणिक मान्यताओं में मिलता है कि यहीं पर उन्होंने राजा राम का दर्शन किया औऱ उन्होंने सारा वाकया बताया इसके बाद राजा राम अयोध्या चलने के लिए तैयार हुए.
राजा राम लोक
लेकिन प्रभु ने तीन शर्तें रखी, पहली, यह यात्रा पैदल होगी, दूसरी- यात्रा केवल पुष्प नक्षत्र में होगी, तीसरी- रामराजा की मूर्ति जिस जगह रखी जाएगी वहां से पुन: नहीं उठेगी.
राजा राम लोक
कहा जाता है कि जिस दिन राजा राम का ओरछा में आगमन हुआ, उसी दिन रामचरित मानस का लेखन शुरू हुआ था.
राजा राम लोक
ओरछा को बुंदेलखंड की अयोध्या भी कहा जाता है.
राजा राम लोक
ओरछा में अब राजा राम लोक बनेगा जिसके भूमिपूजन का कार्य आज होगा.