धूल फांक रहा MP का सबसे छोटा किला, देता है नारी शौर्य की गवाही
Abhinaw Tripathi
May 07, 2024
Smallest Fort of The World
भारत का इतिहास काफी ज्यादा समृद्ध है. युद्ध क्षेत्र में लड़ी गई कई लड़ाईयां आज भी शौर्य की गवाही देती हैं. ऐसे ही एमपी के जबलपुर में स्थित मदन महल का ऐतिहासिक किला अपने अंदर काफी रहस्य समेटे हुए है. इसे एमपी और विश्व का सबसे छोटा किला कहा जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में
सबसे छोटा किला
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित गोलाकार चट्टानों से घिरी पहाड़ियों के बीच ये किला स्थित है.
मदन महल
ये मदन महल का ऐतिहासिक किला है. ये किला अपने अंदर न जाने कितने रहस्य समेटे हुए है.
रानी दुर्गावती
इस किले का उपयोग रानी दुर्गावती सैनिक छावनी के रूप में करती थी. यहां से रानी पूरे शहर पर नजर रखती थी. दुर्गावती अपने घोड़े पर बैठकर किले के नीचे छलांग लगाकर युद्ध का अभ्यास करती थीं.
ग्रेनाईट चट्टान
मदन महल किला जमीन से करीब 500 मीटर की ऊंचाई पर एक बड़ी ग्रेनाईट चट्टान को तराशकर बनाया गया है.
छत की नक्काशी
किले के अंदर छत पर की गई नक्काशी आज भी नजर आती है, हालांकि ध्यान न रखने की वजह से ये धूमिल हो रहा है.
दीवारों पर जंग
समय के साथ - साथ किले की दीवारों पर जंग और मिट्टी लगने लगी है. हालांकि इसे बचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
गुप्त सुरंग
यहां एक गुप्त सुरंग मिली थी जिसे अब बंद कर दिया गया है. ये सुरंग मंडला जाकर खुलती थी. किले की चोटी पर पहुंचने से जबलपुर का खूबसूरत नजारा दिखता था.
नारी शौर्य
इस किले को नौरी शौर्य का प्रतीक भी माना जाता है. यहां से साम्राज्य में अकाल पड़ने पर रानी दुर्गावती शारदा माता की प्रतिमा स्थापित कर उनका आह्वान किया था.