मध्य प्रदेश के इस शहर में शुरू हुआ था Snooker खेल

Aug 15, 2024

जबलपुर

फेमस स्नूकर खेल की शुरुआत मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हुई थी.

इतिहास

स्नूकर खेल बेहद दिलचस्प माना जाता है, इसलिए इसका इतिहास भी दिलचस्प है.

1875 में शुरुआत

ब्रिटिश शासनकाल के दौरान जबलपुर में सन 1875 में स्नूकर खेल शुरू हुआ था.

खेल के जनक

स्नूकर खेल का जनक ब्रिटिश सेना के लेफ्टिनेंट नेविल चेम्बरलेन को माना जाता है.

लोकप्रियता

स्नूकर खेल 90 देशों में खेला जाता है, इसे 120 मिलयन लोग खेलते हैं.

450 मिलियन

दुनियाभर में स्नूकर खेल को करीब 450 मिलियन से ज्यादा लोग देखते हैं.

भारत में लोकप्रिय

स्नूकर खेल को भारत में भी पसंद किया जाता और इसे खेला भी जाता है.

पॉपुलर

स्नूकर खेल दुनियाभर में हर वर्ग के बीच काफी फेमस माना जाता है.