ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराया, यह वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की सबसे बड़ी हार है.

Arpit Pandey
Oct 12, 2023

1983 में मिली थी सबसे बड़ी हार

इससे पहले 1983 में वनडे विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

कंगारू बल्लेबाजों का सरेंडर

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

साउथ अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया.

डी कॉक का लगातार दूसरा शतक

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक विश्वकप में शानदार फॉर्म में चले रहे हैं, डी कॉक लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी शतक बनाया था.

डी कॉक ने खेली 109 रनों की पारी

क्विंटन डी कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने आठ शानदार चौके और 5 जबरदस्त छक्के लगाए.

रबाडा ने लिए तीन विकेट

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया.

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.

साउथ अफ्रीका प्लेइंग-11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी.

VIEW ALL

Read Next Story