MP का वो श्रापित गांव, जहां 400 साल से नहीं हुआ किसी बच्चे का जन्म!

Ranjana Kahar
Mar 31, 2024

राजगढ़ का श्रापित गांव

राजगढ़ के सांका जागीर गांव में आज भी एक अंधविश्वास की कहानी देखने को मिलती है.

Shaapit Gaon Ki Kahani

इस गांव के किसी भी घर में 400 साल में कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ.

गांव में नहीं होती डिलीवरी

डिलीवरी के समय गर्भवती महिला को गांव की सीमा से बाहर ले जाकर डिलीवरी कराया जाता है.

श्रापित है गांव

दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव शापित है.

पहली कहानी

ग्रामीणों के अनुसार 16वीं शताब्दी में देवता गांव के अंदर एक मंदिर का निर्माण करा रहे थे.

देवताओं का ध्यान भंग

उस समय एक स्त्री गेहूं पीसने के लिए चक्की चला रही थी. चक्की की आवाज से देवताओं का ध्यान भंग हो गया.

महिलाओं को मिला श्राप

इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने श्राप दिया कि इस गांव की कोई भी महिला कभी भी बच्चे को जन्म नहीं दे पाएगी.

दूसरी कहानी

हालांकि गांव के कुछ अन्य लोगों का कहना है कि किसी समय यहाँ श्यामजी का मंदिर था.

उसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए, गाँव के बुजुर्गों ने महिलाओं की डिलीवरी गाँव के बाहर करने का आदेश दिया.

VIEW ALL

Read Next Story