छत्तीसगढ़ की इस रहस्यमयी गुफा में गूंजती है अजीबोगरीब आवाज
Ranjana Kahar
Jun 27, 2024
गढ़ा दाई मंदिर
गढ़ा दाई छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर वन क्षेत्र भरतपुर के तिलौली गांव में स्थित है. इस मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं.
पहाड़ पर रहस्यमयी गुफा
पहाड़ पर मौजूद इस मंदिर में एक रहस्यमयी गुफा है. इस गुफा से आने वाली ध्वनि का रहस्य आज भी अनसुलझा है.
नगाड़े की आवाजें
इस गुफा के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर के अंदर स्थित गुफा से शहनाई, ढोल और नगाड़े की आवाजें गूंजती रहती हैं.
प्राचीन कहानी
इस गुफा से राजा-रानी की कहानी भी जुड़ी हुई है और कई गांव वालों ने यहां से आने वाली आवाजें सुनी हैं. लेकिन आज तक इस रहस्य को सुलझाया नहीं जा सका है.
इतिहास
गांव वालों द्वारा बताई गई कहानी के अनुसार कई साल पहले एक राजा और रानी बारात लेकर गांव से गुजर रहे थे. पहाड़ में एक गुफा देखकर वे उस गुफा के अंदर चले गए.
दरवाजा बंद
राजा और रानी जैसे ही गुफा के अंदर गए वैसे ही दरवाजा पत्थरों से बंद हो गया. रानी जिस पालकी में आई थी वह भी पत्थर की बन गई थी.
माता का संदेश
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब भी गांव में कोई अप्रिय घटना घटने की आशंका होती है तो माता उन्हें आगाह कर देती हैं.
मनोकामना
ऐसा माना जाता है कि गढ़ माता भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. दूर-दूर से भक्त यहां देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं.