Success Tips: देश भर में तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विकास दिव्यकीर्ति लगातार कुछ न कुछ टिप्स देते रहते हैं. तैयारी के आईडिया के अलावा छात्रों को मोटिवेट करते हैं. हम बताने जा रहें उनकी 10 वो बातें जो बच्चों को काफी मोटिवेट करती है.
Zee News Desk
May 17, 2023
जीवन में सीखने के लिए बहुत जरूरी चीज ये सीखना कि मुझे रिजेक्ट किया जा सकता है. रिजेक्शन को सीखना बहुत जरूरी है.
खुश रहने की वजह ढूंढनी पड़ेगी जिंदगी में, वो कोई और आपको नहीं देगा.
दुनिया की चकाचौंध में हम खुद से बात करना भूल जाते हैं. हर दिन कुछ समय अपने आप से बात करने के लिए निकालें.
एक बार रिजेक्शन मिलना बहुत जरूरी है, इससे आदमी के पैर जमीन पर रहते हैं.
क्यों डरे ज़िंदगी में क्या होगा, कुछ न होगा, तो तज़ुर्बा होगा.
अधूरेपन से लड़ते - लड़ते अधूरेपन को कम करना ही ज़िंदगी है.
हर सफल आदमी का एक बहुत लम्बा अतीत होता है, जिस पर नजर किसी की नहीं होती है.
जो आपको नहीं मिलेगा वो हमेशा आपको बड़ा दिखेगा.
आप कम से कम एक दो अच्छे दोस्त रखिए, जिस पर आप आँख बंद करके भरोसा रख सकते हैं और उतना ही भरोसा आप भी निभाइए.
अगर आप हमेशा अहंकार से भरे रहते हैं तो फिर इस दुनिया में आपके लिए सीखने को कुछ भी नहीं है.