biggest super blue moon 2023

30 अगस्त का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन आसमान में अद्भुत ब्लू मून देखने को मिलने वाला है.

Shikhar Negi
Aug 29, 2023

पूर्णिमा पर निकलेगा चांद

30 अगस्त को पूर्णिमा के साथ ही रक्षाबंधन के मौके पर आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है.

14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार चांद

बुधवार को पृथ्वी से लगभग 3 लाख 57 हजार 181 किलोमीटर दूर रहकर चांद पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सबसे निकट बिंदु पर होगा.

ब्लू नहीं दिखाई देगा चांद

यह सुपर ब्लू मून नीला नहीं दिखेगा, बल्कि पूर्णिमा के चांद की तरह ही चमक रहा होगा. दरअसल दुर्लभ वस्तुओं या घटनाओं के नाम के आगे ब्लू लगा दिया जाता है.

रात 8 बजे बाद दिखेगा

30 अगस्त की रात 8:37 PM के बाद इस चांद को साफ देखा जा सकता है.

3 साल बाद दिखेगा ऐसा

अगर कल आपने इस चांद को नहीं देखा तो फिर यह 3 साल के इंतजार के बाद दिखेगा.

संतरी रंग का दिखेगा

ब्लू मून देखने में अपने नाम के बिल्कुल उलट होता है. यह दिखने में हल्का संतरी रंग का दिखाई देगा.

प्रज्ञान रोवर भी चांद पर

इस चांद के शिव शक्ति पाइंट के आसपास हमारे तिरंगे के साथ प्रज्ञान रोवर भी चहलकदमी कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story