भारत का वो राज्य जहां है सबसे ज्यादा जंगल, जानिए खासियत
Zee News Desk
Jan 10, 2025
एमपी में है सबसे अधिक जंगल
मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां जंगलों की संख्या सबसे अधिक है.
25% हिस्से में है जगंल
मध्य प्रदेश के कुल जमीन के लगभग 25 % पर जंगल मौजूद है.
रातापानी जंगल रिसोर्ट
भोपाल से 30 किलोमीटर की दूरी पर यह जंगल मौजूद है. यहां बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्लियां, लोमड़ी हिरण जैसे जानवर दिखते हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश का पांचवां टाइगर रिजर्व है. इस पार्क में पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां है. यहां अनेक प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलते हैं.
पचमढ़ी
यह होशंगाबाद जिले का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां पर मौजूद जंगल अमरकंटक तक फैला हुआ है.
बाधंवगढ़
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित यह जंगल बंगाल के टाइगर , सफेद बाघ, हिरण , हाथी और अनेक प्रकार की पक्षियों को देखने को मिलता है.
कुनो राष्ट्रीय उघान
404 वर्ग किलोमीटर में फैला कुनो राष्ट्रीय उघान मध्य भारत के विंध्य पहाड़ियों को एक अलग पहचान देता है.
सतपुड़ा राष्ट्रीय उघान
यहां पर भारतीय भालू, मालाबार गिलहरियां देखने को मिलते है. यह जंगल मालाबार गिलहरियों का विशेष स्थान है. सतपुड़ा राष्ट्रीय उघान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है.
कान्हा किसली राष्ट्रीय उघान
यहां काला हिरण, नीलगाय , बाघ, तेंदुआ, सांभर , बारहसिंहा देखा जा सकता है. खुले घास के मैदान , बास और टीक के वृक्ष यहां की सुदंरता को बढ़ाते हैं.