इस मंदिर में मिलता है '0' का सबसे पुराना इतिहास

Mahendra Bhargava
Aug 25, 2024

ग्वालियर की ऐतहासिक धरोहर किले का इतिहास करीब 1500 साल पुराना है.

यह किला राजा सूरजसेनपाल ने 5 से 6 शताब्दी के बीच बनवाया था.

ग्वालियर किले पर इतिहास में कई राजा-महाराजाओं ने राज किया है.

खूबसूरत किले को देखने के लिए हर रोज देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं.

खास बात यह है कि ग्वालियर के किले में जीरो का सबसे पुराना इतिहास मिलता है.

किले में स्थित एक छोटे से मन्दिर की दीवार पर शून्य (०) उकेरा गया है.

यह शून्य के लेखन का दूसरा सबसे पुराना ज्ञात उदाहरण है.

यह शून्य आज से लगभग 1500 साल वर्ष पहले उकेरा गया था.

इतिहास कार बताते हैं 6 शताब्दी में ही ब्रह्मगुप्त नामक विद्वान जीरो की खोज की थी.

VIEW ALL

Read Next Story