ये है मध्यप्रदेश का सबसे महंगा स्कूल, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

Harsh Katare
Nov 14, 2024

भारत में कई महंगे स्कूल हैं जिनकी फीस लाखों में है, मध्यप्रदेश में भी देश का सबसे महंगा स्कूल है.

ग्वालियर का 'द सिंधिया स्कूल' देश के सबसे मंहगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है.

सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में ग्वालियर के महाराज माधव राव सिंधिया प्रथम ने की थी.

यह स्कूल केवल लड़कों के लिए है और ग्वालियर के किले पर 110 एकड़ में फैला हुआ है.

एडमिशन

सिंधिया स्कूल में कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट और सिंधिया एप्टीट्यूड असेसमेंट से एडमिशन होता है.

एप्टीट्यूड टेस्ट हर साल नबंवर में और SAA जनवरी या फरवरी के महीने में होता है.

फीस

इस स्कूल में छात्रों की फीस 13 लाख 50 हजार है और सुरक्षा बल के कर्मचारियों के बच्चों की फीस 8 लाख 50 हजार है.

वहीं अगर कोई विदेशी छात्र एडमिशन लेना चाहता है तो उसे 15 लाख 50 हजार फीस देनी होती है, फीस स्ट्रकचर में बदलाव होता रहता है.

सलमान खान ने भी है पढ़ाई

एक्टर सलमान खान ने भी यहां से पढ़ाई की है, इसके अलावा सूरज बडजात्या, अनुराग कश्यप समेत कई नेता भी यहां से पढ़ चुके हैं.

VIEW ALL

Read Next Story